Custom department में दसवीं पास के लिए group ‘c’ के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके लिए सभी अभ्यर्थियों से offline आवेदन मांगे गए हैं ,इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 2 नवंबर से प्रारंभ हो गए हैं और आवेदन की last date 17 दिसंबर रखी गई है ।
योग्यता -इस भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती में उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन स्वीकार होगें । पद- कस्टम विभाग द्वारा यह भर्ती कुल 44 पदों के लिए निकाली गई है। इस भर्ती में नाविक के लिए 33 पद और ग्रीजर के लिए 11 पद रखे गए हैं ,नाविक नाव के लंगर, लंगर की निगरानी, फिटिंग, रस्सियों और फेंदर के रखरखाव और रखरखाव के लिए टिंडेल/ सुखानी की सहायता करते हैं वह जहाज के छत, व्हील हाउस और रहने की जगह का दैनिक रखरखाव और सफाई करते हैं ।
इसी तरह ग्रीजर यंत्र समूह कक्ष में यंत्र और उपकरणों की सफाई के लिए इंजन ड्राइवर/ लॉन्च मैकेनिक की सहायता करते हैं वह नौका की मुख्य और सहायक यंत्र समूह का दैनिक रखरखाव कार्य करते हैं।
कस्टम विभाग भर्ती आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है यानी सभी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
कस्टम विभाग भर्ती आयु सीमा
इस भर्ती हेतु age limit कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक तय की है इसमें आयु की गणना 17 दिसंबर के आधार पर की जाएगी और सभी reserved categories को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कस्टम विभाग भर्ती शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में नाविक पद के लिए अभ्यर्थी 10वीं कक्षा पास होना चाहिए इसके साथ ही समुद्री मशीनीकृत जहाज में 3 वर्ष का experience और नाविक कार्य में 2 वर्ष का experience होना चाहिए जबकि ग्रीजर पद के लिए अभ्यर्थी दसवीं पास होना चाहिए और समुद्री मशीनीकृत जहाज पर मुख्य और सहायक मशीनरी रखरखाव में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
कस्टम विभाग भर्ती चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए applicants का चयन written exam के आधार पर किया जाएगा इसमें पात्रता मापदंडों को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी) (तैराकी) के लिए आमंत्रित किया जाएगा
इसके बाद document Verification (DV)और Medical होगा इसके बाद अंतिम परिणाम के आधार पर जॉइनिंग दी जाएगी।
कस्टम विभाग भर्ती आवेदन प्रक्रिया
Custom Department मुंबई के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को अच्छे से देख लेना है इसके बाद Application Form Download करना है और प्रिंट कर लेना है।
अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सटीकतापर्वक भरनी है आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी Document Upload करने हैं ।
अनुभव प्रमाण पत्र में अवधि, दिनांक, पद का नाम, किए गए कार्य की प्रकृति, पंजीकृत जहाज का नाम, उसका पंजीकरण क्रमांक और नियोक्ता द्वारा जारी वेतन प्रमाण पत्र/ वेतन पर्ची आदि शामिल होना चाहिए।
आवेदन फॉर्म पर वर्तमान Passport Size Photo हस्ताक्षर करके लगाना है तथा सुनिश्चित कर लेना है कि चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा हो। परीक्षा में उम्मीदवार की उपस्थिति आवेदन पत्र में दी गई फोटो के अनुसार होनी चाहिए इसके बाद आवेदन फॉर्म और संबंधित दस्तावेज को उपयुक्त आकर के लिफाफे में डालना है
और Notification में दिए गए पते पर अंतिम तिथि तक या इससे पहले पहुंचा देना है अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट से भेजें ध्यान रखना है कि अभ्यर्थी का आवेदन फॉर्म last date तक या इससे पहले पहुंचना जरूरी है।